भरमाड़ नव ग्रह शनि देव मंदिर में शनि देव जयंती व धर्म राज महाराज की मूर्ति स्थापना 20 मई को कर भंडारे का होगा आयोजन
भरमाड़ नव ग्रह शनि देव मंदिर में शनि देव जयंती व धर्म राज महाराज की मूर्ति स्थापना 20 मई को कर भंडारे का होगा आयोजन
जवाली : राजेश कतनौरिया /
जवाली विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरमाड़ में श्री गुरु दतातरे आश्रम एवम नव ग्रह शनि देव मंदिर भरमाड़ में शनि देव जयंती पर कल 20 मई को भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ! यह जानकारी मंहत राम गिरी जी नै दी और इस अवसर पर धर्म राज महाराज की मूर्ति भी सथापित की जायेगी। मंहत जी ने बताया दस बजे हवन यज्ञ व पूजा अर्चना के बाद धर्म राज महाराज की मूर्ति सथापित की जायेगी । मूर्ति सथापना के बाद बारह बजे लंगर शुरू कर दिया जायेगा जो शाम आठ वजे तक चलेगा।
मंहत ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग शनि देव मंदिर में पहुँच कर लंगर ग्रहण करे।
कोई टिप्पणी नहीं