प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी महासंघ की संयुक्त बैठक शुक्रवार को बचत भवन में संपन्न हुई
प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी महासंघ की संयुक्त बैठक शुक्रवार को बचत भवन में संपन्न हुई
चंबा जितेन्द्र खन्ना / विद्युत बोर्ड पेंशनर्ज फोरम जिला चंबा व हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी महासंघ की संयुक्त बैठक शुक्रवार को बचत भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बिजली बोर्ड कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खरवाडा ने की।
बैठक में बिजली बोर्ड से रिटायर कर्मचारियों और परिवारिक पेंशनरों की मांगों व समस्याओं पर चर्चा कर आगामी रणनीति तय की गई। बैठक में मुख्य तौर पर संशोधित वेतनमान के एरियर का भुगतान न होना, जनवरी 2016 से रिटायर कर्मचारियों के पेंशन का भुगतान ना होना और पेंशन निर्धारण के मामलों पर चर्चा की गई।
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खरवाडा ने भी बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को इसके दायरे में लाने की जोरदार वकालत की। इस मौके पर फोरम व यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं