डी०ए०वी स्कूल जाटियांँ में मनाया गया अलंकरण समारोह - Smachar

Header Ads

Breaking News

डी०ए०वी स्कूल जाटियांँ में मनाया गया अलंकरण समारोह

 डी०ए०वी स्कूल जाटियांँ में मनाया गया अलंकरण समारोह


फतेहपुर: वलजीत ठाकुर / डीएवी जी ए सीनियर सेकेंडरी स्कूल पट्टा जातियां में अलंकरण व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया, तत्पश्चात विभिन्न हाउस के बच्चों द्वारा मार्च पास करते हुए सलामी ली गई। इस बार चयन प्रक्रिया में बच्चों को अपने पद के लिए योग्य साबित कर वोट प्राप्त करने थे जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और हेड बॉय कार्तिक, हेड गर्ल समृति कल्चरल सेक्रेट्री आकृति ,स्पोर्ट्स कैप्टन अवंतिका, डिसिप्लिन इंचार्ज रिधम चुने गए। इसके उपरांत हंसराज हाउस के हाउस कैप्टन कशिश और वाइस कैप्टन रितिका रहीं।

दयानंद हाउस के हाउस कैप्टन प्रियांशी और वाइस कैप्टन दिव्यम रहे।

विवेकानंद हाउस के हाउस कैप्टन पलक और वाइस कैप्टन सर्वेश रहे।

और गांधी हाउस के हाउस कैप्टन महक और वाइस कैप्टन कनक रहे। समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें प्रधानाचार्य ने बच्चों को बैज लगाकर छात्र परिषद के निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई कि वे अपने निर्धारित कर्तव्य का सत्य और निष्ठा से पालन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं