07.93 ग्राम हेरोइन/चिट्टा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार - Smachar

Header Ads

Breaking News

07.93 ग्राम हेरोइन/चिट्टा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

 07.93 ग्राम हेरोइन/चिट्टा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार


चंबा जितेन्द्र खन्ना / देर शाम 07:15 बजे शाम जिला चंबा पुलिस के विशेष जांच दल ने गश्त के दौरान तड़ोली नामक स्थान पर रोहित पुत्र रोशन लाल निवासी मोहल्ला एवं डाकघर कटरा तहसील व जिला अमृतसर, पंजाब, उम्र 32 वर्ष के कब्जे से कुल 07.93 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया ।

 जिस पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है व मुकदमा में आगामी जांच जारी है ।

कोई टिप्पणी नहीं