मनाली नदी में बच्चे के डूबने से बच्चे की हुई मौत
मनाली नदी में बच्चे के डूबने से बच्चे की हुई मौत
पुलिस प्रशासन के बार बार रोकने पर भी सैलानी नदी के पास जा रहे हैं, परन्तु फिर भी पर्यटक नहीं मान रहे और कोई बड़ा हादसा हो रहा है और ऐसा ही एक हादसा हिमाचल की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में सामने आया है यहां गुरुवार शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे ग्यारह साल का बच्चा नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान कोमिन बैकिट सपुत्र कोमना हैरिश हाउस नम्बर 403 पटेल ग्रीन पार्क जापराल, शंखनादराबाद तेलंगाना के रूप में हुई है। ग्यारह साल का कोमिन बैकिट अपने पिता के साथ नदी किनारे खेल रहा था ।
अचानक बच्चे का पैर फिसल गया जिसके कारण बच्चा पानी में बह गया। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस जल्द ही वहां पहुंच गई और बच्चे को ढूंढना लग पड़ी ।। बच्चे का शव साढ़े पांच बजे नहेरू कुंड के पास बरामद हुआ। और पिता कोमना हैरिश को शव सौंपा गया। डीएसपी केडी शर्मा ने सैलानियों से आग्रह किया नदी का बहाव बहुत ज्यादा है कृप्या नदी के पास न जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं