चौगान में एशियाई फुटबॉल परिसंघ का दसवां ग्रास रूट दिवस धूमधाम से मनाया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

चौगान में एशियाई फुटबॉल परिसंघ का दसवां ग्रास रूट दिवस धूमधाम से मनाया गया

चौगान में एशियाई फुटबॉल परिसंघ का दसवां ग्रास रूट दिवस धूमधाम से मनाया गया


चंबा: जितेन्द्र खन्ना / जिला फुटबॉल एसोसिएशन चंबा की ओर से रविवार को ऐतिहासिक चौगान में एशियाई फुटबॉल परिसंघ का दसवां ग्रास रूट दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सत्यम अस्पताल के निदेशक एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हेमंत शर्मा ने विशेष तौर से उपस्थिति दर्ज करवाई।

उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को शारीरिक फिटनेस के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि खेलों में हिस्सा लेने से जहां शारीरिक फिटनेस हासिल होती है वही प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है, जोकि जीवन में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति में अहम रोल अदा करती है। 


उन्होंने अंडर -14 राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले चंबा जिला के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल के मुकाबले भी करवाए गए। इस मौके पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव नरेश खन्ना और फुटबॉल कोच प्रेमभूषण हितेषी भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं