चंबा की ग्राम पंचायत लोथल में करंट का जोरदार झटका लगने से ग्रामीण घायल - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा की ग्राम पंचायत लोथल में करंट का जोरदार झटका लगने से ग्रामीण घायल

चंबा की ग्राम पंचायत लोथल में करंट का जोरदार झटका लगने से ग्रामीण घायल 


चंबा : जितेन्द्र खन्ना / मैहला विकास खंड की ग्राम पंचायत लोथल में करंट का जोरदार झटका लगने से ग्रामीण घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। जहां ग्रामीण की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार लोथल गांव का अजय खेतों में काम कर रहा था। इसी दौरान ऊपरी हिस्से से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आ गया। गनीमत यह रही की मौके पर मौजूद अजय के ताया ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे किसी तरह करंट की चपेट में आने से बचा लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में बिजली की तारे खेतों के ऊपर से काफी नजदीक से गुजर रही है इस कारण हर वक्त हादसे का डर सताए रहता है। उन्होंने बिजली बोर्ड प्रबंधन से तारों को व्यवस्थित कर भविष्य में किसी भी तरह के हादसे की संभावना को शून्य करने का आग्रह किया है

कोई टिप्पणी नहीं