वन विभाग द्वारा प्लेज इन पंचायत अंडर मिशन लाइव फार इनिशियल लाइफ स्टाइल चेंज के बारे में दी जानकारी
वन विभाग द्वारा प्लेज इन पंचायत अंडर मिशन लाइव फार इनिशियल लाइफ स्टाइल चेंज के बारे में दी जानकारी
सोलन ब्यूरो हिमाचल मीडिया / ग्राम पंचायत बसाल में वन विभाग द्वारा प्लेज इन पंचायत अंडर मिशन लाइव फार इनिशियल लाइफ स्टाइल चेंज के अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड डिंपल ठाकुर ने पंचायत के लोगों को जानकारी दी वह सभी को पर्यावरण को बचाने के लिए शपथ भी दिलवाई उन्होंने बताया कि समूह का अधिकार वन अधिकार अधिनियम 13 के तहत कार्यों के लिए वन भूमि हस्तांतरण करने की पक्रिया तय की गई है इन कार्यों हेतु एक हेक्टर भूमि जिसमें कटान हेतु 75 पेड़ से अधिक ना हो वन मंडल स्तर पर दी जा सकती है या सड़क स्कूल डिस्पेंसरी अस्पताल आंगनवाड़ी उचित मूल्य की दुकान बिजली व टेलीफोन की लाइन टैंक व अन्य छोटे जल बोर्ड छोटी सिंचाई की नहर कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान जिससे कार्य जैसे कार्यों के लिए लोगों को जानकारी दी इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया यहां कार्यक्रम रिचा ठाकुर उप प्रधान किरण किशोर की अध्यक्षता में किया गया इसमें सिलाई अध्यापिका सोनिका ठाकुर सचिव तेज राम शर्मा जीआरएस रूप सिंह और पंचायत के सभी लोग उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं