भारतीय राज्य पैन्शनर संघ जिला सोलन की कार्यकारिणी की बैठक हुई सम्पन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारतीय राज्य पैन्शनर संघ जिला सोलन की कार्यकारिणी की बैठक हुई सम्पन्न

 

भारतीय राज्य पैन्शनर संघ जिला सोलन की कार्यकारिणी की बैठक हुई सम्पन्न 


जय नगर:पवन कुमार / भारतीय राज्य पैन्शनर संघ जिला सोलन की कार्यकारिणी की बैठक परगना म्लौन के जय नगर मे अध्यक्ष बाबु राम ठाकुर की अध्यक्षता मे हुई। इसमें प्रदेश महासंघ के महामंत्री इन्दर पाल शर्मा मुख्य अतिथि तथा पथ परिवहन निगम के सेवा निवृत कल्याण मंच के प्रदेश कार्य कारी अध्यक्ष बृज लाल ठाकुर,व परिवहन समस्या समाधान मंच के प्रदेश सह संयोजक व जिला शिमला के अध्यक्ष गुलाब सिंह धीमान ,शिक्षा विभाग से सेवा निवृत सहायक निदेशक रूप राम शर्मा,जल शक्ती विभाग से सेवा निवृत रजिस्ट्रार सोहन लाल वर्मा विशेष अतिथि के रहे। बैठक मे जिला के सभी पदाधिकारियों व राम शहर,सोलन,आर्कि,व नालागड इकाइयो के पदाधिकारी व अन्य सदस्यों ने भाग लिया। रामशहर इकाई के अध्यक्ष दाता राम ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियो व आये हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया। जिला महासचिव धनी राम ने बैठक का संचालन किया सब से पहले आर्कि इकाई के अध्यक्ष देवी रूप अत्रि की माता व संघ के अन्य सदस्यों व उन्के परिवार के निकट संबंधियो की पुर्व अवधी मे हुई मृत्यु पर 2मिनट का मौन रखा। बैठक को बृज लाल,गुलाब सिंह,रूप राम,सोहन लाल,नंद लाल,शंकर लाल,प्रताप ठाकुर,व संघ के अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये तथा सुझाव दिये। जिला अध्यक्ष बाबू राम ने जिला की सभी इकाइयों से सुचारु रूप से बैठके आयोजित करने को कहा।मुख्य अतिथि इन्दर पाल शर्मा ने अपने सम्बोधन मे संघ की गतिविधियो व उपलब्धियों के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दी व जिला व अन्य इकाइयो से हर माह कार्य कारिनी की बैठक व 3महिने मे आम बैठक करने तथा सदस्यों की हर सम्भव समस्या का समाधान करने को कहा।बैठक मे प्रस्ताव पारित कर सरकार से पैन्शनरो को 8%मह्गाई राहत की किस्त नये वेतनमान की बकाया राशि का भुगतान करने,65,70,व 75,वर्ष पर मिलने वाली राशि को मुल पैन्शन मे दिये जाने,पथ परिवहन निगम के सेवा निवृत कर्मचारियो की मासिक पैन्शन का स्थाई समाधान करने,व उन्की बकाया देय राशि का भुगतान किये जाने की मांग की गई ।तथा वर्ष 2016के बाद सेवा निवृत कर्मचारियो के नये वेतनमान का शिग्र्ह निर्धारण करने की मांग की गयी। जनवरी 2022के बाद के सेवा निवृत कर्मचारियो को सरकार एक मुशत बकाया राशि का भुगतान कर रही है जब की इससे पुर्व के पैन्शनरो को केवल 20%राशि ही दी गई है सरकार से सभी को एक मुश्त राशि दिये जाने व गत वर्ष सरकार के साथ जे,सी,सी,की हुई बैठक मे लिए गए निर्णयों को लागू करने व जे,सी,सी,की बैठक बुलाये जाने की मांग की गई ।इस अवसर पर सचिवालय से सेवा निवृत उप सचिव मुन्शी राम,उप निदेशक एस,पी,शर्मा,सहायक अधिशाशी प्रताप ठाकुर,बी,डी,ओ,हेत राम ,शंकर सिंह,सुख राम ,नंद लाल,श्यामा नंद,ओम प्रकाश,चेत राम,गोपाल शर्मा,भवानी,जगदीश,लाल सिंह,हरिदास,हरदेव,आर,आर,वर्मा,सत पाल, बाल कृषण,प्रेम चंद सहित भारी सांख्या मे सदस्यो ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं