नूरपुर पुलिस ने ज्वाली में दूसरे राज्यों से चिट्टे की सप्लाई करने वाले आरोपी को धरदबोचा, चिट्टे के सप्लायरों की तोड़ी कमर
नूरपुर पुलिस ने चिट्टे के सप्लायरों की तोड़ी कमर,ज्वाली में दूसरे राज्यों से चिट्टे की सप्लाई करने वाले आरोपी को धरदबोचा
नूरपुर एसपी अशोक रत्न के दिशानिर्देशानुसार चिट्टे पर नकेल कसते हुए 17.05.2023 को पुलिस थाना ज्वाली के अन्तर्गत चलवाड़ा में सुरिन्द्र पाल उर्फ साहिल के घर से 59.54 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल करते हुए। पुलिस को गहनता से छानबीन करने के उपरांत पता चला कि आरोपी सुरिन्द्र पाल उर्फ साहिल ने चिट्टा/हेरोइन कठुआ जम्मू - कश्मीर से सन्नी उर्फ कराटी से खरीद कर लाया था।
जिस पर पुलिस ने अपना जाल बिछाते हुए 20.05.2023 को कठुआ जम्मू - कश्मीर से सन्नी उर्फ कराटी सुपुत्र अजीत कुमार निवासी चक द्रभाखान, तह व जिला कठुआ जम्मू - कश्मीर को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
सन्नी उर्फ कराटी काफी समय से हिमाचल में चिट्टा / हेरोइन की सप्लाई में संलिप्त था। जिसे आज गिरफ्तार करके नूरपुर पुलिस ने पुलिस जिला नूरपुर क्षेत्र में दूसरे राज्यों से चिट्टे की सप्लाई करने वालों की कमर तोड़ दी ।
कोई टिप्पणी नहीं