इन राशियों के जातकों पर होगी सूर्य भगवान की असीम कृपा,शादी के इच्छुक व्यक्तियों का लग्न योग आएगा
इन राशियों के जातकों पर होगी सूर्य भगवान की असीम कृपा,शादी के इच्छुक व्यक्तियों का लग्न योग आएगा
मेष राशि
रविवार का दिन आपके लिए रुके हुए कार्यों को समय रहते पूरा करने के लिए रहेगा। आपका कोई मकान दुकान भवन आदि से संबंधित मामला ही लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो उससे भी आपको काफी हद तक निजात मिलेगी। बिजनेस कर रहे लोगों को कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी वह लोगों से अपना काम आसानी से निकलवा पाएंगे। आप कोई भी निर्णय सोच विचार कर लें, नहीं तो आप से कोई गलती हो सकती है। आप किसी अनजान व्यक्ति की बातों में आकर धन का निवेश ना करें, नहीं तो आपका धन फंस सकता है।
वृष राशि
आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायक होगा. आपकी रचनात्मक और कलात्मक शक्ति निखर उठेगी. मन दुविधा से मुक्त होने के कारण आप हिम्मत से काम कर सकेंगे और उत्तरदायित्वों का अच्छी तरह निर्वाह कर सकेंगे. आर्थिक आयोजन सफलतापूर्वक कर सकेंगे. मौज-शौक की वस्तुएं और मनोरंजन के पीछे खर्च होगा. परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले समय का सदुपयोग करना सीखें यदि आपके पास खाली वक्त है, तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें.आज का दिन आपके लिए और दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातक नौकरी में दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे. उच्च अधिकारियों के द्वारा शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. जो जातक घर से ऑनलाइन का कार्य कर रहे हैं, उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है. अगर आपने पहले कोई निवेश किया हुआ है, तो उसका भी पूरा लाभ मिलेगा।
छात्र खेलकूद प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेंगे, जिसमें उन्हें जीत हासिल होगी. भाई, बहनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. सुकून हासिल करने के लिए कुछ पल करीबी दोस्तों के साथ बिताएं. अपने खर्चों पर काबू रखें और आज हाथ खोल कर बैठे. घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा, इसलिए आपको दिमाग शांत रखना चाहिए और अपनी प्रिय को अपनी सच्चे जज्बात से परिचित कराना चाहिए।
कर्क राशि
आपका मन चिंता के भार से मुक्त होगा. दोस्तों के साथ मुलाकात होगी।स्त्री मित्रों से विशेष लाभ होगा. नियमित आय में वृद्धि होने के साथ अन्य तरीके से आर्थिक लाभ होगा. शादी के इच्छुक व्यक्तियों का लग्न योग आएगा. दांपत्य जीवन में आनंद व्याप्त रहेगा. तन-मन से स्वस्थता का अनुभव होगा. किसी रमणीय पर्यटन स्थल की यात्रा से आपके आनंद में बढ़ोतरी होगी. पत्नी और संतान से लाभ होगा।
सिंह राशि
रविवार का दिन आपके लिए आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार लेकर आएगा। यदि आप अपने पारिवारिक रिश्तों को लेकर कुछ उलझन में चल रहे हैं, तो आपको उसमें सावधानी बरतनी होगी। कार्य क्षेत्र में भी आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचे। आपकी किसी संपत्ति संबंधित विवाद में आज जीत हो सकती है, लेकिन आप अपने कुछ कामों को गुप्त रखें, नहीं तो वह लोगों के सामने उजागर हो सकते हैं। माता-पिता की सेवा में आप दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे और बिजनेस कर रहे लोग किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
कन्या राशि
कन्या राशि वाले छात्र एक शहर से दूसरे शहर शिक्षा ग्रहण करने जाएंगे. वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।आज का दिन आपका काफी अच्छा रहेगा. आज आप बिना किसी की मदद के ही धन कमा पाने में सक्षम होंगे. कुछ मित्रों का भी आपको सहयोग मिलेगा. मित्रों के द्वारा आपको आय के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे. खुशनुमा जिंदगी के लिए अपना जिद्दी और अड़ियल रवैया दरकिनार करें क्योंकि इससे समस्या की बर्बादी ही होती है. सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौका है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा।
तुला राशि
रविवार का दिन आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आपको नौकरी में ट्रांसफर मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान को जाना पड़ सकता है, जिसे लेकर आप थोड़ा निराश हो सकते हैं। अपने मित्रों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। बिजनेस में आप अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा रखें, तभी आप अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे। घर परिवार में चल रही अनबन को बातचीत के जरिए समाप्त करना होगा व दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय ले तो बेहतर रहेगा। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विभाग के प्रस्ताव आ सकते हैं।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले छात्र मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे. भाई-बहन की उच्च शिक्षा के लिए आप अपने परिचितों से बातचीत करेंगे।अगर आपने पहले कोई निवेश किया हुआ है, इसका पूरा लाभ मिलेगा. पैतृक संपत्ति से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. कुछ मित्रों की सहायता से आपको आय के अवसर भी प्राप्त होंगे. जानते हैं ।
धनु राशि
धनु राशि वाले खाली वक्त का आज सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे, जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे।रोजमर्रा की शादीशुदा जिंदगी में आज का दिन मिठाई जैसा है. जीवनसाथी के साथ रोमांटिक डिनर पर जाएंगे, जहां प्यार भरी बातें करते हुए नजर आएंगे. आज आपके मन की इच्छा पूरी होगी. जानते हैं।
मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए मिश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है. गृहस्थजीवन में सुख शांति बनी रहेगी. परिवार वाले सभी लोग मिलकर सभी कार्यों को पूरा करेंगे. वरिष्ठ सदस्यों द्वारा आपको कुछ जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, जिन्हें आप अवश्य पूरा करेंगे. संतान की शिक्षा के लिए आप धन का भी निवेश करेंगे।
आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह से होगा क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी खराबियों से बचाएगा. अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था, तो उसे आज लौटा दे नहीं तो वह आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है. ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाए, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हो।
कुम्भ राशि
कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा. आज आपको हर क्षेत्र से कुछ ना कुछ शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. संतान को अच्छी नौकरी मिलने से माता-पिता काफी खुश नजर आएंगे. माता-पिता का सानिध्य व सहयोग मिलेगा. नए वाहन का भी सुख प्राप्त हो सकता है. जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं, उन्हें अच्छी डील मिल सकती है।
छात्र अपने ऐसी मित्रों से दूर रहें जो उनका समय और धन दोनों खराब करते हैं. जो धुंध आपके चारों ओर छाई हुई हैं और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है. रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा. दोस्त और रिश्तेदार साथ में ज्यादा वक्त बिताने की मांग करेंगे, लेकिन पहले अपने सभी कार्यों को पूरा करेंगे।
मीन राशि
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका प्रसन्नता से भरा रहने वाला है. जो लोग कुंवारे हैं, उनके रिश्ते की बात चल सकती है. समाज की भलाई के लिए जो लोग कार्य करते हैं, उन्हें और अधिक कार्य करने का मौका मिलेगा. भाई, बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा. सेहत आपकी पहले से बेहतर रहेगी. यात्रा पर भी जाने के योग बन रहे हैं, जो यात्रा आपके लिए सुखद रहेगी।
आप परिवार वालों के साथ कुछ समय धार्मिक कार्यक्रमों में भी व्यतीत करेंगे, जिससे मन को शांति मिलेगी. भगवान के प्रति आस्था बढ़ेगी. भले ही आप उत्साह से लबरेज हो, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है. आर्थिक जीवन में खुशहाली रहेगी. इसके साथ ही आप कर्जो से भी आज मुक्त हो सकते हैं. ऐसे काम करें जिनसे आपको खुशी मिले लेकिन दूसरों के मामले में दखलंदाजी से बचें।
द्वितीया, शुक्ल पक्ष, ज्येष्ठ |
प्रविष्टे | 7, ज्येष्ठ |
तिथि | द्वितीया | 22:08:51 |
पक्ष | शुक्ल | |
नक्षत्र | रोहिणी | 09:03:28 |
योग | सुकर्मा | 16:41:56 |
करण | बालव | 09:45:39 |
करण | कौलव | 22:08:51 |
वार | रविवार |
माह (अमावस्यांत) | ज्येष्ठ | |
माह (पूर्णिमांत) | ज्येष्ठ | |
चन्द्र राशि | ![]() | till 21:45:45 |
चन्द्र राशि | ![]() | from 21:45:45 |
सूर्य राशि | ![]() | |
रितु | ग्रीष्म | |
आयन | उत्तरायण | |
संवत्सर | शोभकृत | |
संवत्सर (उत्तर) | पिंगल | |
विक्रम संवत | 2080 विक्रम संवत | |
गुजराती संवत | 2079 विक्रम संवत | |
शक संवत | 1945 शक संवत |
Jalandhar, India | |||
---|---|---|---|
सूर्योदय | 05:29:55 | सूर्यास्त | 19:18:58 |
दिन काल | 13:49:03 | रात्री काल | 10:10:25 |
चंद्रोदय | 06:22:17 | चंद्रास्त | 21:17:32 |
कोई टिप्पणी नहीं