मनीषा ने जमा दो की परीक्षा में अपने स्कूल, माता-पिता व अपने गांव का नाम किया रोशन - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनीषा ने जमा दो की परीक्षा में अपने स्कूल, माता-पिता व अपने गांव का नाम किया रोशन

मनीषा ने जमा दो की परीक्षा में अपने स्कूल, माता-पिता व अपने गांव का नाम किया रोशन


पालमपुर: केवल कृष्ण / पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल Ghar की मनीषा ने जमा दो की परीक्षा में 95.4 प्रतिशत अंक लेकर अपने स्कूल, माता-पिता व अपने गांव का नाम किया रोशन किया,मनीषा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल Ghar की छात्रा है, मनीषा मझेह्नुु गांव पंचरुखी पालमपुर से संबंध रखती है । मनीषा के पिता का नाम प्यार चंद माता सुरिन्द्रा देवी है, तो वहीं स्कूल की प्रधानाचार्या अंजू महाजन एवं स्कूल के अध्यापकों राजेश कुमार, निशा ठाकुर, राज कुमार, अतुल शर्मा, ऋतु कटोच, नरेश कटोच, सुमन चौधरी द्वारा धन राशि के रूप में पुरुस्कार दिया गया और बच्चोंं को मिठाई भी बांटी गई । मनीषा ने सारा श्रेय अपने माता-पिता व अपने गुरुजनों को दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं