बेहि पठियार के गांव ककडोह के बाशिंदे मटमैला व गंदा पानी पीने को हुए मजबूर - Smachar

Header Ads

Breaking News

बेहि पठियार के गांव ककडोह के बाशिंदे मटमैला व गंदा पानी पीने को हुए मजबूर

बेहि पठियार के गांव ककडोह के बाशिंदे मटमैला व गंदा पानी पीने को हुए मजबूर 


ज्वाली उपमंडल के अन्तर्गत पंचायत बेहि पठियार के गांव ककडोह के बाशिंदे मटमैला व गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। गांववासियों दिलबाग सिंह, सुरेश कुमार, ध्यान सिंह, अजय कुमार, साहिल, सौरभ, शकुंतला देवी, शालू देवी, निर्मला देवी, कांता देवी इत्यादि ने कहा कि 8 दिनों के बाद नलकों में पानी टपका वो भी कीचड़ वाला। सप्लाई वाला पानी कीचड़ से लबालब रहा और पानी की हालत यह थी कि इसको इंसान तो दूर, जानवर तक इस पानी को पीने को तैयार नहीं। गांववासियों ने चेताया है कि हम गंदा पानी बोतलों में भरकर जल शक्ति विभाग कार्यालय में जाएंगे तथा यह पानी अधिकारियों-कर्मचारियों को पीने के लिए देंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं