चम्बा उटीप बस दुर्घटनाग्रस्त,चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
चम्बा उटीप बस दुर्घटनाग्रस्त,चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
,खाई में गिरने से बाल बाल बची 🙏
चंबा : जितेन्द्र खन्ना/चंबा के उटीप मार्ग पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से एक यात्री घायल हुआ
जिला चंबा में उटीप मार्ग में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस का बड़ा हादसा होते होते ड्राइवर की सूझ बूझ से टल गया बताया जा रहा है कि बस की ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर ने बस को चट्टान से टक्करा दिया गनीमत यह रही कि बस में बैठी एक स्वारी को चोट और बाकी स्वारियां बस रूकते ही बाहर निकल गई
कोई टिप्पणी नहीं