पुलिस ने पंजाब युवक से चिट्टा किया बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस ने पंजाब युवक से चिट्टा किया बरामद

 पुलिस ने पंजाब युवक से चिट्टा किया बरामद चंबा:जितेंद्र खन्ना/

पुलिस की एसआईयू सेल की टीम ने पर्यटन स्थल खजियार में गश्त के दौरान पंजाब राज्य के युवक से 10.13 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान गुरदीप वासी मोहल्ला गुरनानपुरा तहसील नकोदर जालंधर के तौर पर की गई है।आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया गया है।आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।जानकारी के अनुसार एसआईयू सेल के मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगुवाई में टीम खजियार में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की टीम को देखकर गुरदीप घबरा गया। पुलिस को गुरदीप की हरकतें संदिग्ध दिखने पर पूछताछ के लिए रोका गया पुलिस ने संदेह के आधार पर गुरदीप की तलाशी लेने दौरान कब्जे से 10.13 ग्राम चिट्ठा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।उधर, एएसपी चंबा विनोद कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी से चिट्टे खेप की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं