चंबा- भरमौर एनएच पर कार के अनियंत्रित होकर नाले में गिरने से चालक की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा- भरमौर एनएच पर कार के अनियंत्रित होकर नाले में गिरने से चालक की हुई मौत

 चंबा- भरमौर एनएच पर कार के अनियंत्रित होकर नाले में गिरने से चालक की हुई मौत 


चंबा:जितेंद्र खन्ना/ चंबा- भरमौर एनएच पर कार के अनियंत्रित होकर बुढढल नाले में जा गिरने से चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष कुमार वासी गांव मलकौता के तौर पर की गई है। पुलिस ने चालक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार मलकौता गांव का सुभाष कुमार गत रोज निजी काम के सिलसिले में खड़ामुख की और निकला था, लेकिन गत देर शाम तक घर वापस नही लौटा। बुधवार को सुभाष कुमार की तलाश में छोड़े गए अभियान के दौरान कार को गहरे नाले में गिरा पाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद सुभाष कुमार के शव को नाले से उठाकर पोस्टमार्टम हेतु भरमौर भिजवाया।

उधर, एएसपी चंबा विनोद कुमार धीमान ने भरमौर एनएच पर लाहल कंध के पास कार के नाले में गिरने से चालक के मारे जाने की पुष्टि की है।

कोई टिप्पणी नहीं