गुरुकुल मॉडल स्कूल धमेटा के छात्र ने टॉप टैन में पाया स्थान
गुरुकुल मॉडल स्कूल धमेटा के छात्र ने टॉप टैन में पाया स्थान ,
स्कूल प्रशासन ने दी शुभकामनाएं। फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ते कस्बा धमेटा स्थित गुरुकुल मॉडल स्कूल के छात्र आर्यन स्पुत्र केबल सिंह ने दसवीं कक्षा की टॉप टैन सूची में स्थान पाकर जहां स्कूल का नाम रौशन किया है तो वहीं परिजनों ब गुरुजनों का भी मान बढ़ाया है ।
सनद रहे गुरुबार को हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का बार्षिक परिणाम घोषित कर दिया ।
जिसमे उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ते गुरुकुल मॉडल स्कूल धमेटा के छात्र आर्यन ने 700 में से 685 अंक हासिल कर टॉप टैन की सूची में दसवां स्थान हासिल किया है ।
एक भेंटबार्ता में आर्यन ने बताया अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों ब गुरुजनों को देना चाहता है ।
बताया उसका मुख्य उद्देश्य दस जमा दो कक्षा में भी टॉप टैन की सूची में नाम दर्ज करबाना है ।
इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य ब अन्य स्कूल प्रशासन ने आर्यन को शुभकामनाएं भी दी ।
कोई टिप्पणी नहीं