कॉमेट मेंसा पब्लिक स्कूल देहरी का दसवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम रहा शत प्रतिशत
कॉमेट मेंसा पब्लिक स्कूल देहरी का दसवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम रहा शत प्रतिशत
फतेहपुर: वलजीत ठाकुर / सीo बीo एसo ईo दसवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया l इसमें विद्यालय के 75% विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की एवं 24% छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की l अनुभूति चौधरी व तनिष कौंडल 92 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर तथा वृषा शर्मा 89.8 प्रतिशत लेकर द्वितीय स्थान पर जबकि प्रियसी ठाकुर 89.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे l इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक निदेशक श्री वासु सोनी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति महाजन ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दींl
कोई टिप्पणी नहीं