नगर परिषद चंबा के जनरल हाउस की बैठक सोमवार को कार्यालय परिसर - Smachar

Header Ads

Breaking News

नगर परिषद चंबा के जनरल हाउस की बैठक सोमवार को कार्यालय परिसर

  नगर परिषद चंबा के जनरल हाउस की बैठक सोमवार को कार्यालय परिसर🙏


चंबा : जितेन्द्र खन्ना / में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नीलम नैयर

ने की। बैठक के माध्यम से शहरवासियों से सफाई कर्मचारियों को गीला व सूखा

कूडा अलग- अलग देने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही ऐतिहासिक सूही माता

और चामंुडा जातर मेले को जिलास्तरीय मेले का दर्जा देने का प्रस्ताव

पारित कर प्रशासन को भेजने पर सहमति बनी।

बैठक में शहर के विभिन्न वार्डाे में विकास कार्याे को तेजी देने को लेकर

भी प्रस्ताव पारित किए। बैठक में कई भवनों के नक्शों को भी स्वीकृति

प्रदान की गई। बैठक के दौरान शहर के विकास को लेकर पार्षदों के सुझाव भी

लिए गए। पार्षदांे ने अपने- अपने वार्ड के विकास कार्याे की रूपरेखा पटल

पर रखी।

कोई टिप्पणी नहीं