मनाली लेह राष्ट्रीय उच्च मार्ग के बहाली के कार्य का DC SP व BRO के कमांडिंग ऑफिसर का संयुक्त निरिक्षण
मनाली लेह राष्ट्रीय उच्च मार्ग के बहाली के कार्य का DC, SP व BRO के कमांडिंग ऑफिसर का संयुक्त निरिक्षण
जिला की अंतिम सीमा सरचू तक दौरा किया
जनजातीय जिला लाहौल स्पिति के केलांग मुख्यालय से गुजरने वाले सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 485 किलो मीटर लम्बे मनाली लेह राष्ट्रीय उच्च मार्ग (NH-003) के बहाली के कार्य का उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी व BRO 70 RCC के कमांडिंग ऑफिसर मेजर रवी शंकर ने बारालाचा 4850 मीटर ऊँचे दर्रे का संयुक्त निरिक्षण किया तथा जिला की अंतिम सीमा सरचू तक दौरा किया ।
बारालाचा दर्रे से नीचे लेह की और भरतपुर तक भारी हिमपात से मार्ग तंग व बर्फ की फिसलन होने के कारण हलके वाहनों की आवाजाही के लिए उपयुक्त नहीं हो पाया है | फिलहाल सयुंक्त टीम ने यह निर्णय लिया है मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए एक सप्ताह के भीतर सीमा सड़क संगठन मार्ग को हलके 4*4 वाहन के लिए ही बहाल करेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं