पुरानी पेंशन का इंतजार हुआ खत्म सरकार ने जारी की SOP:- सुनील जरियाल जिला अध्यक्ष NPS कर्मचारी महासंघ जिला चंबा
पुरानी पेंशन का इंतजार हुआ खत्म सरकार ने जारी की SOP:- सुनील जरियाल जिला अध्यक्ष NPS कर्मचारी महासंघ जिला चंबा
नियमावली 1972 के अन्तर्गत जारी हुई SOP
कर्मचारियों के ज़ख्मों पर लगा मरहम
चंबा: जितेन्द्र खन्ना/🙏
हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने वेसे तो पुरानी पेंशन की मंजूरी सैद्धांतिक रूप से अपने पहली ही कैबिनेट में दे दी थी, परंतु फिर भी उसे कैसे लागू किया जाएगा इस सारी कार्य प्रणाली पर अभी तक संशय बना हुआ था परंतु सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत सारी स्थिति स्पष्ट हो गई है।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सैद्धांतिक रूप से एवं विभागीय तौर पर वही पुरानी पेंशन लागू की है जो पुरानी पेंशन 2003 से पहले नियुक्त कर्मचारियों को मिलती थी अर्थात 1972 के पेंशन नियमों को यथावत लागू किया गया है* इस अधिसूचना पर हर्ष व्यक्त करते हुए नई पेंशन योजना कर्मचारी संगठन के जिला चंबा अध्यक्ष सुनील जरियाल ने प्रदेश सरकार के समस्त मंत्रिमंडल, विधायकों और प्रत्याशियों का धन्यवाद किया है l
जरियाल ने बताया कि 60 दिनों में कर्मचारियों को ऑप्शन देनी होगी कि वो एनपीएस में रहना चाहते हैं या OPS में l SOP जारी हो गयी है अब जल्द ही राज्य और जिला स्तर , खंड स्तर पर बैठकें बुलाई जायेंगी और अगली रणनीति बनाई जायेगी l
जरियाल ने बताया कि उनको
अपनी टीम पर पूरा विश्वास था , ईश्वर का भी मिलता रहा आशीर्वाद जिस जंग को आज हमने मिलकर जीता है उसे एक समय मे असंभव कहा जाता था आज उन सभी को करारा जवाब मिला है जो कहते थे ये सम्भव नहीं है या राज्य सरकार कुछ नहीं कर सकती वो लोग कर्मचारियों को गुमराह करते थे आज सब कुछ कर्मचारियों के सामने है जीत हमेशा सच्चाई की होती है बस दृढ़ता से आगे बढ़ते रहना चाहिए l इस जीत को जरियाल ने कर्मचारियों को समर्पित किया है l उन्होंने बताया कि कर्मचारी इतिहास में इस से बड़ा आंदोलन शायद ही पहले हुआ हो उन्हें इस आंदोलन में शामिल होने का मौका मिला ये अपने आप में एक खूबसूरत पहलू है
इस जंग मे सहयोगी रहे मीडिया के साथियों, भिन्न-भिन्न कर्मचारी संगठनों के साथियों, कॉंग्रेस पार्टी के नेतृत्व, सभी एनपीएस कर्मचारियों का जिला एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने धन्यवाद किया है
कोई टिप्पणी नहीं