ज्वाली के बसंतपुर में हुए वॉलीबाल टूर्नामेंट में कैहरियां की टीम ने लहराया जीत का परचम
ज्वाली के बसंतपुर में हुए वॉलीबाल टूर्नामेंट में कैहरियां की टीम ने लहराया जीत का परचम
![]() |
कैहरियां विजेता टीम व कमेटी सदस्य ट्राफी संग |
ज्वाली उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कैहरियां के बसंतपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इस वॉलीबाल टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें हिमाचल, पंजाब, दिल्ली व हरियाणा की टीमों ने आकर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया यह एक दिन का टूर्नामेंट देर रात तक चला परन्तु दर्शकों का उत्साह कम नहीं हुआ। फाइनल मुकाबला पंजाब की दीनानगर व ज्वाली की कैहरियां टीम के बीच हुआ। जिसमें कैहरियां की टीम ने अपनी जीत का परचम लहराया। कमेटी की तरफ से विजेता रही कैहरियां की टीम को ट्रॉफी व 7100 रूपए पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए ।
![]() |
उपविजेता टीम व कमेटी सदस्य ट्राफी संग |
तो वहीं रनर अप रहीं दीनानगर की टीम को ट्रॉफी व 5100 रूपए कमेटी की तरफ से दिए गए।
![]() |
ज्वाली व्यापार मंडल प्रधान साहिल कुमार |
इस टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहे वसन्तपुर निवासी ज्वाली व्यापार मंडल प्रधान साहिल कुमार का कहना है कि सभी ग्रामीणों के सहयोग से हर वर्ष गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर इस टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जाता है , तांकि युवा नशे को छोड़कर खेल की तरफ अपना ध्यान केंद्रित करें।
इस मौके पर वीडीसी सदस्य शिंपू जरयाल, दीपक शर्मा, रजनीश कुमार, पवन,सुनील, अंकित,कुलवीर, शेखर,टोनी,पिंजू, सचिन, कृष्ण,रवि,बिल्ला, भूपेंद्र, राकेश,अजय,नीरज,लक्की, बॉबी, मनीष, सुशांत,अमित,अयांश,मस्त राम, केवल,शाम सिंह,शशि इत्यादि मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं