सिबिल अस्पताल फतेहपुर के लिए हुआ 30 लाख रु का बजट पास - Smachar

Header Ads

Breaking News

सिबिल अस्पताल फतेहपुर के लिए हुआ 30 लाख रु का बजट पास

 सिबिल अस्पताल फतेहपुर के लिए हुआ 30 लाख रु का बजट पास


 फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

सिबिल अस्पताल फतेहपुर में शुक्रबार को रोगी कल्याण समिति की बैठक समिति अध्यक्ष कम SDM फतेहपुर विश्रुत भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें स्थानीय बिधायक भबानी सिंह पठानिया ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की ।

बैठक दौरान मैडीकल ऑफिसर डॉक्टर मंगल दास ने अस्पताल की बार्षिक आय --व्यय की रिपोर्ट प्रस्तुत की ।

उंन्होने कहा इस बार अस्पताल में पहले से बेहतर सुबिधायें जुटाने के लिए कुछ टेस्टों का चार्ज बढ़ाया गया ।।

बताया अब फर्स्ट एड करने का चार्ज 400 की बजाय 500 रु किया गया है ।

वहीं टाइफाइड टैस्ट 30 की बजाए 50 में किया जाएगा ।

इसके साथ ही दांत के एक्सरे का चार्ज 70 रु रखा गया है ।।

वहीं और भी कुछ चार्ज बढ़ाये गए हैं ।

वहीं बैठक उपरांत मुख्यतिथि के तौर पर पहुंचे बिधायक भबानी सिंह पठानिया ने कहा उक्त अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाया जाएगा ताकि हर तरह की बीमारी के इलाज की सुबिधा उक्त अस्पताल में उपलब्ध हो पाए ।

वहीं कहा नबम्बर माह तक उक्त अस्पताल में 6 बिशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी जाएगी ।

वहीं कहा 5 साल के कार्यकाल में पहले नम्बर पर सिबिल अस्पताल फतेहपुर ,दूसरे पर सिबिल अस्पताल रैहन ब तीसरे नम्बर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रे का कायाकल्प बदला जाएगा ।

वहीं इस दौरान सिबिल अस्पताल फतेहपुर के लिए करीब 30 लाख रु बजट पास किया गया ।

इस मौके पर BMO फतेहपुर डॉक्टर सतीश ,BDO फतेहपुर सुभाष चंद अत्री ,BEEO फतेहपुर बलबान सिंह ,SDO लोकनिर्माण बिभाग मनोज कुमार ,हैल्थ एजुकेटर रजिंदर कुमार ,जिला परिषद सदस्य नैंसी दधोच ,अध्यक्ष व्यापार मंडल रजिंदर पठानिया ,BDC संदेश कुमारीं सहित अन्य उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं