खेल तनाव कम करने में सहायक- डॉ. शांडिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

खेल तनाव कम करने में सहायक- डॉ. शांडिल

 खेल तनाव कम करने में सहायक- डॉ. शांडिल

प्रेस क्लब सोलन की भूमि का किया निरीक्षण


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मन्त्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि पत्रकारों द्वारा समय-समय पर आयोजित की जाने वाली खेल-कूद प्रतियोगिताएं जहां एक और लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ को तनाव मुक्त करती हैं वहीं उन्हें अपने कार्य में और दक्ष बनाती हैं। डॉ. शांडिल आज यहां ज़िला पत्रकार संघ सोलन द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट लीग के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज को सही दिशा दिखाने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वर्तमान में पत्रकार प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन को जागरूक रखने के लिए 24ग7 कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन मानसिक दबाव को कम कर शारीरिक स्फूर्ति कायम रखने में सहायक सिद्ध होते हैं।

डॉ. शांडिल ने कहा कि मीडिया आज सभी के लिए ज़रूरी है। मीडिया न केवल सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पंहुचाने में सहायक बनता है अपितु आमजन की फीडबैक सरकार तक पंहुचाकर नीतियों को अधिक जनहितैषी बनाने में भी सराहनीय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि सदैव सत्य का साथ दें और कल्याणकारी नीतियों को सरल कर जन-जन तक पंहुचाएं।

उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना हैं और सरकार पत्रकारों से समयबद्ध एवं दबावरहित फीडबैक की अपेक्षा रखती है।

उन्होंने आयोजन के लिए पत्रकार संघ को बधाई दी और आशा जताई कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियां नियमित रूप से आयेजित होती रहेंगी।

उन्होंने ज़िला पत्रकार संघ सोलन को अपनी एच्छिक निधि से 31,000 रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की।

उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं और श्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।

 डॉ. शांडिल ने तदोपरान्त प्रेस क्लब सोलन के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया और उपायुक्त सोलन को दूरभाष पर प्रेस क्लब भवन निर्माण की औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

ज़िला काग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार, जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम निदेशक मण्डल के सदस्य जतिन साहनी, खण्ड कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, मनोनीत पार्षद विजय ठाकुर, रजत थापा, पुनीत नांरग, प्रथम बटालियन एन.सी.सी. सोलन के कर्नल संजय शांडिल, उप महाधिवक्ता रोहित शर्मा, ग्राम पंचायत सलोगड़ा के पूर्व प्रधान लक्ष्मी दत्त शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, पत्रकार संघ सोलन के अध्यक्ष विशाल वर्मा, मुख्य सलाहकार ज्ञान सुमन, अन्य पदाधिकारी, सदस्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं