राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड़ ने लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूकता हेतु निकाली रैली - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड़ ने लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूकता हेतु निकाली रैली

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड़ ने लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूकता हेतु निकाली रैली 


( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड़ में प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार की अगुवाई में लोगों को यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए रैली निकाली। अध्यापकों के साथ छात्रों ने स्कूल परिसर से लेकर भलाड़़ चौक तक लोगों को सड़क सुरक्षा पर जागरूक किया। वहीं प्रधानाचार्या सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन कर हम हादसों को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। वाहन चलाने समय जरूरी है कि खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। कार चलाते समय सीटबेल्ट लगाना न भूले। एक भूल बड़े हादसे का कारण बन सकती है। उसके बाद स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें जूनियर विंग में आरूषि प्रथम , वंश द्वितीय , निकिता तृतीय और सीनियर विंग 

प्रिया प्रथम, सविता द्वितीय, कनिष्ठा और आर्यन ने तृतीय स्थान हासिल किया वहीं अव्वल आएं विधार्थियों को प्रधानाचार्या सुरेन्द्र कुमार द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं