चम्बा में हुआ रावी नदी में रिवर राफ्टिंग का ट्रायल,पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से - Smachar

Header Ads

Breaking News

चम्बा में हुआ रावी नदी में रिवर राफ्टिंग का ट्रायल,पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से

चम्बा में हुआ रावी नदी में रिवर राफ्टिंग का ट्रायल,पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 


( चंबा जितेन्द्र खन्ना )  जिला चम्बा में साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रावी नदी में रिवर राफ्टिंग का ट्रायल किया गया। रिवर राफ्टिंग की शुरुआत के लिए कुल्लू की टेक्निकल टीम ने ट्रायल प्रकिया को अंजाम दिया। इस टेक्निकल टीम में कुल्लू के राफ्टिंग ऑपरेटर की अगुवाई में 12 सदस्यों की टीम सहित वाटर स्पोर्ट्स सेंटर पौंग डैम के प्रभारी राकेश आहूवालिया शामिल रहे। इस ट्रायल के दौरान रावी नदी को राफ्टिंग के लिए उपयुक्त पाया गया है। इस दौरान सर्वप्रथम सदर विधायक नीरज नैय्यर व उपायुक्त अपूर्व देवगन ने रावी नदी के किनारे पूजा-अर्चना की। उन्होंने ट्रायल प्रक्रिया के दौरान रिवर राफ्टिंग भी की। इस प्रक्रिया के दौरान परेल पुल से भनौता तक सात किलोमीटर रिवर राफ्टिंग की गई। साथ ही भनौता में जलक्रीड़ा केंद्र की संभावनाओं का आंकलन भी किया गया। विदित रहे कि होटल एसोसिएशन चम्बा द्वारा हाल ही में रावी नदी में रिवर राफ्टिंग के जरिए साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने का मुद्दा सदर विधायक व उपायुक्त के समक्ष उठाया गया था। जिसके परिणामस्वरूप रावी नदी में रिवर राफ्टिंग को आरंभ करने के लिए विशेषज्ञों के दल को ट्रायल हेतु बुलाया गया था। बहरहाल, इस ट्रायल के सफल होने के बाद रावी नदी में जल्द ही पर्यटक रिवर राफ्टिंग करते नजर आएंगे। इस मौके पर एडीएम चम्बा अमित मैहरा, एसडीएम सदर अरुण शर्मा, डीएसपी मुख्यालय जितेंद्र चौधरी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा सहित होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं