नगर स्तरीय विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता-2023 का हुआ सफल आयोजन पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर में - Smachar

Header Ads

Breaking News

नगर स्तरीय विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता-2023 का हुआ सफल आयोजन पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर में

 नगर स्तरीय विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता-2023 का हुआ सफल आयोजन पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर में


(पालमपुर केवल कृष्ण शर्मा ) पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर में नगर स्तरीय विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता-2023 का सफल आयोजन किया गया । नाट्य विद्या के प्रभावी माध्यम का उपयोग कर विज्ञान शिक्षा के सम्प्रेषण को उत्तरोत्तर बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किये जाते हैं यह नगर स्तरीय प्रतियोगिता उसी की एक कड़ी है । कार्यक्रम के उद्घाटन में केन्द्र के संग्रहाध्यक्ष एवं परियोजना समन्वयक श्री राम स्वरूप ने उपस्थित प्रतिभागियों एवं आम जन मानस से कार्यक्रम के उद्देश्य एवं गणमान्य अतिथि-सह-निर्णायकों का परिचय करवाया । उन्होंने सभी को शुभकामनाएँ दी एवं कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के तौर पर डॉ. रस्म सिंह पटियाल, पूर्व प्राचार्य, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय डिग्री महाविद्यालय, पालमपुर; डॉ. हृदय पॉल सिंह, संयुक्त निदेशक (सूचना एवं जनसम्पर्क), चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर एवं श्री शमशेर सिंह, अभिनेता एवं वरिष्ठ रंगकर्मी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे एवं इन्होंने निर्णायकों की अतिमहत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया । इस प्रतियोगिता में काँगड़ा जिले के कुल 7 विद्यालयों ने प्रतिभागिता दर्ज की । 


जिनके नाम इस प्रकार है- विवेका फाउंडेशन्स स्कूल, मनसिंबल; राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पालमपुर; राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ( सह-शिक्षा), पालमपुर; सेंट जेम्स स्कूल,काँगड़ा; परमार्थ इंटरनेशनल स्कूल, बैजनाथ; हिमालयन पब्लिक स्कूल, पपरोला एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बनुरी । इन प्रतिभागी विद्यालयों द्वारा समाज में अंध विश्वास, श्री अन्न: श्रेष्ठ आहार एवं स्वास्थ्य सेवाओं में वर्तमान समय में प्रगति जैसे विवध विषयों पर विज्ञान नाट्य का मंचन किया गया । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान परमार्थ इंटरनेशनल स्कूल, बैजनाथ; द्वितीय स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पालमपुर तथा तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ( सह-शिक्षा), पालमपुर ने प्राप्त किया । इस कार्यक्रम में श्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर भास्कर टंडन, परमार्थ इंटरनेशनल स्कूल, बैजनाथ एवं श्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए दिवांशी कटोच, विवेका फाउंडेशन्स स्कूल, मनसिंबल को सर्व सम्मति से चुना गया तथा श्रेष्ठ पटकथा लेखन के लिए श्री तपर्व अवस्थी एवं श्रीमती सुमेधा को श्रेष्ठ निर्देशन के लिए चुना गया । परिणाम की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों ने अपने महत्वपूर्ण अवलोकन एवं सुझावों को सभी प्रतिभागियों, निर्देशकों एवं पटकथा लेखकों के साथ साझा किया । केन्द्र के शिक्षा अधिकारी श्री चंद्र शेखर प्रसाद एवं शिक्षा सहायक श्री अमितेष वर्मा ने सभी उपस्थित दर्शकों, प्रतिभागियों, निर्देशकों एवं पटकथा लेखकों के साथ साथ मुख्य अतिथियों एवं मीडिया कर्मियों का बहुत बहुत साधुवाद ज्ञापित किया ।


कोई टिप्पणी नहीं