खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने को सरकार प्रतिबद्ध : आशीष बुटेल - Smachar

Header Ads

Breaking News

खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने को सरकार प्रतिबद्ध : आशीष बुटेल

 खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने को सरकार प्रतिबद्ध : आशीष बुटेल

 सीपीएस ने राख मैदान के सुधार कार्य को दिये 10 लाख


( पालमपुर : केवल कृष्ण शर्मा ) मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत राख में शिव भूमि क्लब द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया और विजेताओं को पुरस्कृत किया।

  यहां लोगों को संबोधित करते हुए आयोजकों को गांव में खेलों के आयोजन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर खेलों का आयोजन सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन से जहाँ ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो रहा है, वहीं ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों की खेलों में निखार भी आता है। उन्होंने कहा कि पालमपुर विधान सभा क्षेत्र में खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकताओं में है और खेल सुविधाओं के सृजन लिये प्रयास किया जा रहा है ।  

 सीपीएस ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने में भी खेलों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 'खेलो इण्डिया सेन्टर' में 30 बिस्तर वाले खेल छात्रावासों का निर्माण तथा खेलो इण्डिया सेन्टर, बिलासपुर को तत्काल प्रभाव से शुरु करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केन्द्रों में स्वास्थ्य तथा पुलिस विभाग की मदद से खेलों के प्रति जागरुकता शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि युवाओं को नशे की लत से दूर रखा जा सके ।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेलने के लिये बेहतर अवसर और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है। 

 आशीष ने राख में मैदान के सुधार कार्य के लिये 10 लाख, यहां जिम लगाने के लिये 5 लाख, शिव भूमि क्लब के लिये 35 हजार तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 5 हजार देने की घोषणा की।


 कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द, मदन दीक्षित, प्रदीप ठाकुर, विजय कुमार, क्लब के प्रधान विपिन कुमार एवं सदस्य तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं