डमटाल के होटल में देह व्यापार का हुआ भंडाफोड़,दो महिलाओं को जबरन देह व्यापार के चंगुल से छुड़ाया,होटल का मालिक गिरफ्तार
डमटाल के होटल में देह व्यापार का हुआ भंडाफोड़,दो महिलाओं को जबरन देह व्यापार के चंगुल से छुड़ाया,होटल का मालिक गिरफ्तार
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर
पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत थाना डमटाल में गुप्त सूचना के आधार पर देह व्यापार करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता प्राप्त की है ।इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रतन ने बताया के थाना डमटाल के अंतर्गत काफी होटलों में देह व्यापार का धंधा जोरों से किया जा रहा है। जिस पर लगातार सर्जिकल स्ट्राइक भी की जा रही है इसी स्ट्राइक के तहत आज देर रात 1:00 बजे जब के सूचना मिली थी कि जेके इंटरनेशनल होटल व रेस्टोरेंट में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है तथा जबरन महिलाओं से देह व्यापार के धंधे में सम्मिलित करके उनका शोषण किया जा रहा है जिस पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कल्याण सिंह तथा अन्य पुलिस कर्मियों ने जब छापेमारी की तब मौके पर दो महिलाओं को वहां जबरन देह व्यापर के सम्मिलित पाया । जिस पर कार्रवाई करते हुए होटल के मालिक जनक राज सुपुत्र दौलत राम निवासी छन्नी बेली को हिरासत में लेकर आईपीसी की धारा 370, 342 तथा 3, 4, 5, 6 इम्मोरल ट्रैफिक प्रिवेंशन अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है
ज्ञात रहे के कुछ ही दिन पहले डमटाल तथा नूरपुर के होटल में देह व्यापर पर के धंधे का भंडाफोड़ हुआ था तथा आरोपी जनक राज पर पहले भी पिछले साल अप्रैल में इस पर तथा इसके बेटे पर जबरदस्ती देह व्यापार का धंधा करने के हेतु इसे तथा इसके बेटे को गिरफ्तार किया गया था जिसका मामला अभी माननीय अदालत में जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं