नगरोटा सूरियां जिला परिषद कैडर अधिकारी कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हडताल सांतवे दिन भी जारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

नगरोटा सूरियां जिला परिषद कैडर अधिकारी कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हडताल सांतवे दिन भी जारी

जिला परिषद कैडर अधिकारी कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हडताल सांतवे दिन भी जारी

( नगरोटा सूरियां: प्रेम स्वरूप शर्मा ) जिला परिषद कैडर अधिकारी एवं कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हडताल सांतवे दिन भी जारी रही विकास खंड नगरोटा सूरियाँ के परिसर में हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के समर्थन में आज दूसरे दिन भी प्रधान उप प्रधान व वार्ड सदस्य आए, उन्होंने विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों जिसमें सचिवों के कार्य भार को जी आर एस , सिलाई अध्यापिकायों व चौकीदारों को देने को जिक्र किया है. उसका कड़ा विरोध किया. साथ ही वार्ड नंबर 45 के जिला परिषद सदस्य शुभकरण व डिंपल उर्फ सुनील कुमार सहित सभी जन प्रतिनिधियों ने सरकार से अपील कि इस कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक फैसला लेकर इनकी मांगों को पूरा किया जाए. ताकि पंचायत में चल रहे विभिन्न विकास कार्य बाधित ना हो सके व आम जनमानस के कार्य सुचारू रूप से पंचायत कार्यालय में चलाए सके.


जनप्रतिनिधियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात का भी जिक्र किया है कि सरकार इन कर्मचारियों की मांगो को पूरा नहीं करती हैं, तो मजबूरन इन्हें भी इन कर्मचारियों के साथ हड़ताल पर बैठना पड़ेगा l इस अवसर पर जिला परिषद ब्लाक इकाई नगरोटा सुरियां के अध्यक्ष विश्वास गुलेरिया , सचिव राकेश कुमार, सचिव संजय धीमान, सचिव अमिता शर्मा,जी आर एस शशी चौधरी, जी आर एस रमन,महासचिव ईशा स्वरूप , मीडिया प्रभारी शशि धर कौंडल वरिष्ट उपाध्यक्ष संजीव धीमान में विभिन्न पंचायतों के समर्थन में जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया ।

कोई टिप्पणी नहीं