क्रिप्टो करंसी के मामले में मंडी के दो आरोपी धरे,पैसे डबल कराने के चक्कर में हजारों लोग हुए कंगाल
क्रिप्टो करंसी के मामले में मंडी के दो आरोपी धरे,पैसे डबल कराने के चक्कर में हजारों लोग हुए कंगाल
गुजरात में पकड़े गए मंडी के दो लोगों ने करोड़ों की संपत्तियां बनाई।डीजीपी संजय कुंडू ने एसआईटी को राज्य में क्रिप्टो करंसी को लेकर बड़ी साजिश की जांच करने का निर्देश दिया है। एसआईटी को क्रिप्टो करंसी से जुड़े मामलों की वित्तीय जांच समेत पेशेवर और निष्पक्ष जांच करने का भी निर्देश दिया है। पुलिस की एसआईटी क्रिप्टो करंसी ठगी मामले में शामिल आरोपियों की संपत्ती की भी जांच करेगी।रविवार को एसआईटी ने गुजरात के गिर सोमनाथ में हिमाचल के दो मास्टर माइंड लोगों को गिरफ्तार किया।एसआईटी ने आरोपियों के खिलाफ 420 आईपीसी और 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। एसआईटी की जांच में खुलासा हुआ है कि धोखाधड़ी की योजना वर्ष 2018-19 में शुरू हुई और लगभग तीन वर्षों तक जारी रही। ऐसे दस मामले एसआईटी ने उठाए है। 50 से अधिक शिकायतों की जांच चल रही है।पुलिस की एसआईटी टीम 50 शिकायतों की जांच कर रही है।
क्रिप्टो करंसी के नाम लोगों से हुई करोड़ों की ठगी मामले में मुख्य आरोपी सुभाष शर्मा, सुखदेव ठाकुर, हेमराज ठाकुर और अन्य जो हिमाचल प्रदेश के निवासी है।
साइबर क्राइम एएसपी मनमोहन शर्मा ने बताया कि मंडी जोन से क्रिप्टो करंसी के नाम पर ठगी को लेकर तीन चार शिकायतें मिली हैं। इससे जुड़े कुल 22 लोगों को जांच में शामिल किया गया है। नियमानुसार जांच पड़ताल चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं