प्रदूषण वाली खांसी कब दमा बन जाती है पता ही नहीं चलता : डॉ अर्चिता महाजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रदूषण वाली खांसी कब दमा बन जाती है पता ही नहीं चलता : डॉ अर्चिता महाजन

प्रदूषण वाली खांसी कब दमा बन जाती है पता ही नहीं चलता : डॉ अर्चिता महाजन

10 से 12 दिन लगातार खांसी रहे तो टेस्ट जरूर कराएं



डॉ अर्चिता महाजन न्यूट्रीशन डाइटिशियन एवं चाइल्ड केयर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एवं ट्रेंड योगा टीचर नॉमिनेटेड फॉर पद्मा भूषण राष्ट्रीय पुरस्कार और पंजाब सरकार द्वारा सम्मानित ने बताया कि प्रदूषण के कारण खांसी की शिकायतें काफी बढ़ जाती है यदि समय पर इसका उपचार न हो तो कब यह दमा में बदल जाए पता ही नहीं चलता । सामान्य खांसी अक्सर नाक से जुड़ी होती है, जबकि टीबी बैक्टीरियल संक्रमण से होता है। सामान्य खांसी सही दवा लेने पर हफ़्तेभर में ठीक हो जाती है, जबकि टीबी की खांसी दिन-प्रतिदिन बढ़ती है । सामान्य खांसी सूखी हो सकती है या बलगम आ सकता है, जबकि टीबी में खांसी के साथ थूक में कफ़ या मवाद आता है। टीबी में खांसी के साथ-साथ ये लक्षण भी दिख सकते हैं। थकान ,भूख न लगना ,वज़न कम होना ,शरीर को ठंड लगना, अचानक बुखार आना ,रात में पसीना आना ,टीबी की खांसी को लोग अक्सर सामान्य खांसी समझ लेते हैं, जिससे टीबी बिगड़ने की आशंका बढ़ जाती है. टीबी एक संक्रामक बीमारी है। समय पर इलाज न मिलने पर जान तक जा सकती है।  टीबी की जांच और इलाज सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त में उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं