पार्टी हाईकमान द्वारा विधायक शैरी कलसी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाना प्रशंसनीय फैसला : हिमांशु मल्होत्रा - Smachar

Header Ads

Breaking News

पार्टी हाईकमान द्वारा विधायक शैरी कलसी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाना प्रशंसनीय फैसला : हिमांशु मल्होत्रा

पार्टी हाईकमान द्वारा विधायक शैरी कलसी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाना प्रशंसनीय फैसला : हिमांशु मल्होत्रा




( बटाला : संजीव नैयर, अविनाश शर्मा) 

आम आदमी पार्टी हाईकमान द्वारा नौजवान विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करके बहुत ही प्रशंसनीय फैसला लिया गया है जिसको चलते हलका बटाला के कार्यकर्त्ताओं को वर्करों में खुशी की लहर है। इन विचारों का प्रगटावा नैशनल वाल्मीकि सभा अध्यक्ष माझा जोन और आम आदमी पार्टी के युवा नेता हिमांशु मल्होत्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। उन्होंने कहा कि विधायक शैरी कलसी द्वारा पहले दिन से ही पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने हेतु लगातार प्रयास किया गया है और पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पार्टी हाइकमान द्वारा विधायक शैरी कलसी को मध्य प्रदेश, राजस्थान विधानसभा चुनावों, लोकसभा चुनावों में गुरदासपुर से पार्टी उम्मीदवार और जालंधर और डेरा बाबा नानक उप चुनावों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिन्हें शैरी कलसी ने बाखूबी निभाया है और पार्टी को मजबूत करने हेतु उन्होंने अनथक मेहनत की है। उन्होंने कहा कि हलका डेरा बाबा नानक के चुनाव में विधायक शैरी कलसी बतौर सह इंचार्ज अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण तनदेही से निभाया गया है जिसके चलते हलका डेरा बाबा नानक से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि विधायक शैरी कलसी के काम करने के तरीके से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में रिवायती पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक शैरी कलसी बहुत ही सूझवान और ईमानदार नेता हैं जिन्होंने हलका बटाला में लोगों की अहम मांगों को बिना किसी देरी के प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया है और हलके गांवों के साथ साथ ऐतिहासिक शहर बटाला का सर्वपक्षिय विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि हलका बटाला के आप नेता और कार्यकर्त्ता विधायक शैरी कलसी के साथ चट्टान की भांति खड़े हैं। अंत में हिमांशु मल्होत्रा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, संगठन के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक व समूह लीडरशिप का धन्यवाद किया।

कोई टिप्पणी नहीं