बाइक की चपेट में आने से महिला की हुई मौत
कोतवाली देहात : बाइक की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के ग्राम नूर अलीपुर भगवत उर्फ डेहरी निवासी सुक्खी (65) पत्नी हरपाल सिंह गांव में स्थित जन सेवा केंद्र पर पैसे निकालने आई थी।
आरोपी युवक बाइक लेकर फरार हो गया। मामले में समझौते का प्रयास किया जा रहा था। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जैसे ही वह पैसे निकालकर लौट रही थी तभी नगीना बिजनौर मार्ग पर ग्राम पेरूवाला निवासी बाइक सवार युवक ने महिला को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से महिला सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को गांव में ही निजी चिकित्सक को दिखाया गया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं