सड़क हादसे में जीजा - साली की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

सड़क हादसे में जीजा - साली की हुई मौत

रायबरेली : शहर क्षेत्र के दरीबा चौराहे के पास मंगलवार को कोहरे के कारण र्ई रिक्शा से एक ट्रक टकरा गया। युवक की पत्नी, बेटा, बेटी समेत पांच लोग घायल हो गए। रिक्शा पर सवार जीजा-साली की मौके पर मौत हो गई।



टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर दो बच्चों को एम्स रेफर किया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया, लेकिन चालक मौके से भाग निकला।

आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस आई। ई-रिक्शा से सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन कुनाल की मौके पर मौत हो चुकी थी। वहीं उनकी पत्नी सुमन (30), बेटे अरुण (12), बेटी राशि (6), साली कंचन (24) पत्नी संदीप निवासी बरारा बुजुर्ग के अलावा अजीत (15) पुत्र सुनील, सोनम (18) पुत्री रामलखन निवासी अटौरा बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में कंचन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

लालगंज कोतवाली के जगतपुर भिचकौरा गांव निवासी कुनाल उर्फ रामसजीवन की ससुराल रायबरेली शहर के मलिकमऊ कॉलोनी में है। वह परिवार समेत ससुराल आए थे। कुनाल के पास खुद का ई-रिक्शा था। वही ई रिक्शा चलाते थे। सुबह ई रिक्शा से परिवार समेत घर जा रहे थे। रायबरेली-लालगंज हाईवे पर राजघाट से आगे दरीबा चौराहा पर पहुंचे थे कि लालगंज से रायबरेली की तरफ आ रहे ट्रक से ई-रिक्शा को टक्कर लग गई। इससे ई रिक्शा सड़क पर पलट गया।

अजीत और राशि को जिला अस्पताल से एम्स भेजा गया। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। कुनाल सुबह 5.30 बजे ही ससुराल से घर के लिए निकल लिए थे। यह हादसा करीब छह बजे हुआ। सुबह के वक्त कोहरा था। इसलिए ज्यादा कुछ दिख नहीं रहा था। ऐसे में ट्रक सामने से आया और ई-रिक्शा से टकराया गया। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है। ट्रक पर सोया मेथी लदी थी। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

कंचन और उनके जीजा की मौत की खबर मायके और ससुराल पहुंची तो रोना पिटना मच गया। किसी को एहसास ही नहीं हो रहा था कि कुछ देर पहले ही तो सब लोग घर से निकले थे। यह सब कैसे हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों मेंं कोहराम मचा था। छह माह पहले ही कंचन की शादी हुई थी। वह अपने मायके मलिकमऊ आई थी। जीजा परिवार समेत घर आए थे। इसलिए वह भी जीजा के घर घूमने जा रही थी।

मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि कंचन अपने साथ जेवर भी लिए थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से उसे अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। अस्पताल पहुंचे परिजनों को एंबुलेंस में तैनात कर्मियों ने सिर्फ बैग दिया था। उसमें कंचन के जेवर नहीं थे। परिजनों ने गायब जेवर दिलाने की मांग पुलिस से की है। सीओ सदर अमित सिंह का कहना है कि यदि जेवर गायब हुए हैं तो इसकी जांच कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं