उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल के समक्ष आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलवाने की लोगों ने उठाई मांग
उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल के समक्ष आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलवाने की लोगों ने उठाई मांग
( चंबा : जितेन्द्र खन्ना )
चम्बा शहर में एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ने लगा है। य़ह कुत्ते अब लोगों और छोटे बच्चों को अपना शिकार बनाने लगे हैं। कश्मीरी मोहल्ले के लोगों ने गुरुवार को उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल के समक्ष आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलवाने की मांग उठाई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि बुधवार को भी एक कुत्ते ने एक 11 वर्षीय बच्चे को अपना शिकार बनाया है। आवारा कुत्तों के आतंक के कारण उनके घर से निकलना मुश्किल हो गया है। लोग बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं। इससे पहले भी अक्तूबर माह में आवारा कुत्तों ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया था। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलवाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं