जीजीडीएसडी कॉलेज में आरबीआई जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
जीजीडीएसडी कॉलेज में आरबीआई जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
भर्ती प्रक्रिया, आवश्यक योग्यताओं, की रणनीतियों पर की चर्चा
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज, राजपुर में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत स्थापित इंस्टिट्यूशनल इनोवेशन सेल (आईआईसी) द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के सहयोग से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आरबीआई रीजनल ऑफिस शिमला के असिस्टेंट मैनेजर आनंद कुमार ने मुख्य वक्त के रूप में छात्राओं को भारतीय रिजर्व बैंक में उपलब्ध कैरियर अवसरों और महिला अधिकारियों के लिए विशेष सुविधाओं की जानकारी प्रदान की। उनके साथ आरबीआई शिमला में ही असिस्टेंट अर्पित महाजन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने की।
मुख्य अतिथि और अन्य वक्ताओं का स्वागत करते हुए
डॉ. विवेक शर्मा ने आरबीआई की भूमिका और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में उन्होंने देश की आर्थिक स्थिरता बनाए रखने और वित्तीय प्रणाली को सशक्त बनाने में भारतीय रिजर्व बैंक किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है इस पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि उचित अवसर और इस प्रकार के आयोजन और जानकारियों से मेहनती छात्रों को आगे बढ़ने के लिए नई संभावनाएं और अवसर प्राप्त होते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आनंद कुमार ने अपने व्याख्यान में भारतीय रिजर्व बैंक के इतिहास और कार्यों का परिचय देते हुए छात्राओं को आरबीआई के महत्व और इसकी कार्यप्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने छात्राओं को आरबीआई द्वारा निकाली जाने वाली नौकरियों की जानकारी देते हुए बताया कि कैसे उचित तैयारी और सही दिशा में प्रयास करके विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया जा सकता है। उन्होंने आरबीआई में बेहतरीन पदों पर कार्यरत अनेक महिलाओं का परिचय देते हुए उनकी कार्यप्रणाली को भी छात्राओं के साथ सांझा किया। उन्होंने आरबीआई बैंक भर्ती प्रक्रिया, आवश्यक योग्यताओं, और तैयारी की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की और नौकरी के साथ मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में भी अवगत करवाया।
आनंद कुमार ने व्याख्यान के अंत में छात्रों के सवालों का उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। महाविद्यालय की इंस्टिट्यूशनल इनोवेशन सेल की प्रेसिडेंट असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गीता रानी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए छात्राओं को बैंक द्वारा दिए जाने वाले सभी अवसरों का भरपूर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के सहायक प्राध्यापक भी उपस्थित रहे, जिनमें अरविंद कुमार, विनीत ठाकुर, अनुराग शर्मा, ईशा चावला यशविंदर सिंह, डॉ. अनीता, डॉ. शिल्पी, डॉ. अभिनव नाग, सीमा भाटिया, सुकांक्षा, सुश्री आईना, डॉ. उषा, मंजू कुमारी, मोनिका चौधरी, नेहा डोगरा, मीनाक्षी ठाकुर और डॉ. ज्योति प्रमुख रूप से शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं