स्कूल वैन में लोडर ने मारी टक्कर, 12 छात्र घायल
शिकोहाबाद ( फिरोजाबाद) : थाना नसीरपुर क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को गुढ़ा गांव के पास स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ईको वैन में दूध लेकर आ रहे मैजिक लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वैन में सवार 12 बच्चों के साथ शिक्षिका घायल हो गई।
हादसे में ईको में सवार गुढ़ा निवासी शिक्षिका मनीषा (25), रुद्रताप (10), परी (10), जतिन (6), मोनेंद्र (10), कृष्णा (11), उत्कर्ष (5), अवी (6), आदित्य (6), रिषभ (6), तनिष्क (6), तनिका (5), यश (6) शामिल है।
गंभीर हालत होने पर तीन बच्चों को आगरा रेफर कर दिया है। दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए। नानेमऊ सिरसागंज रोड पर मदनपुर स्थित पीएस ग्लोबल स्कूल की वैन सुबह आठ बजे गुढ़ा से बच्चों को लेकर स्कूल के लिए जा रही थी। स्कूली बच्चों को लेकर वैन एक्सप्रेसवे पर बने सर्विस रोड पर चढ़ रही थी। इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रहे लोडर ने स्कूल वाहन में टक्कर मार दी। वाहनों के टकराते ही लोडर में रखीं दूध के टंकियां जमीन पर बिखर गईं। वहीं ईको सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। हादसा होने के बाद दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए।
स्कूली वैन में सवार 12 बच्चों के साथ शिक्षिका घायल हो गई। हादसे की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। बच्चों के परिजन भी घटनस्थल पर पहुंच गए। अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में ले गए।
घायलों में रुद्रप्रताप (10), परी (10), जतिन (6) की हालत गंभीर होने के कारण उनको आगरा रेफर कर दिया है। हादसे का सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी नसीरपुर राजीव राघव ने बताया हादसे में तीन बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। अन्य बच्चों को मामूली चोट आई थी। गंभीर रूप से घायल बच्चों को आगरा रेफर कर दिया है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दोनों वाहनों के फरार चालकों की तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं