भदरोआ के एक रिहायशी मकान से पुलिस ने पकड़ा 51 ग्राम चिट्टा
भदरोआ के एक रिहायशी मकान से पुलिस ने पकड़ा 51 ग्राम चिट्टा,
मकान मालकिन को लिया हिरासत में
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें उपमण्डल इंदौरा के तहत पड़ते भदरोआ में पुलिस ने एक रिहायशी मकान से 51 चिट्टा बरामद करते हुए मकान मालकिन को हिरासत में लिया है । इस बारे शनिवार सुबह करीब 8 बजे जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भदरोआ के एक घर में दस्तक देते हुए 51 ग्राम चिट्टा बरामद कर घर के मालकिन अलका पत्नी राज कुमार को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।
बताया आरोपित महिला के खिलाफ पहले भी हिमाचल व पंजाब के भिन्न -भिन्न पुलिस स्टेशनों ने पांच मामले दर्ज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं