अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर हिंडन नदी में गिरा ट्रक, चालक व परिचालक की हुई मौत
हादसे में चालक छोटेलाल और परिचालक सुनील की मौत हो गई, जबकि ट्रक सवार दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। पंजाब के लुधियाना से मुरादाबाद जा रहा ट्रक बुधवार सुबह चार बजे अनियंत्रित होकर बुढ़ाना में पुल की रेलिंग तोड़ते हुए काली नदी में गिर गया।
मृतक मुरादाबाद के थाना नागफनी के मोहल्ला नवाबपुरा के रहने वाले थे। उनके साथी अजय और जावेद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कस्बे की सीएचसी पर भर्ती करवाया। साथ ही मृतकों और घायलों के परिजनों को भी सूचना दे दी। चालक को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा माना जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं