हरनोटा की बेटी सेना में बनी लेफटिनेंट - Smachar

Header Ads

Breaking News

हरनोटा की बेटी सेना में बनी लेफटिनेंट

हरनोटा की बेटी सेना में  बनी लेफटिनेंट




 ( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया ) 

जवाली विधानसभा क्षेत्र की  ग्राम पंचायत हरनोटा की बेटी सेना में  बनी लेफटिनेंट !  प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवाली धीमान (29) वर्षीय पुत्री रविन्द्र कुमार धीमान ग्राम पंचायत हरनोटा वार्ड नं 4  गांव बंगोली की बेटी ने मिलटरी नरसिंग सर्विस का टैस्ट कवालीफाई करके सेना में  लैफटिनेंट बनी ! शिवाली धीमान ने  टैगोर माडल स्कूल रैहन मे प्रथम सथान हासिल करके दसवीं परीक्षा पास की ! इसी तरह कामरेड राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन से प्लस टू (12) वीं की परीक्षा मे भी सकूल में  प्रथम स्थान हासिल किया !  उसके वाद शिवाली धीमान ने डा० वाई एस परमार मैडीकल कालेज नाहन से (जी एन एम) की ! जी एन एम करने के बाद पोस्ट वेसिक वी एस सी नरसिंग सोलन कालेज से की ! 6 महीने का कलीनिकल  अनुभव  मेदांता नयू दिलली से लिया ! शिवाली धीमान ने वी वी एम कालेज मलकवाल (हिमाचल प्रदेश ) में  डेड बर्ष इंस्ट्रक्टर के तोर पर अपनी सेवाये दी है !   धीमान ने डेड साल की नौकरी  के साथ साथ अपनी पढांई भी जारी रखी ! उसने बताया कि मैनें  पहली बार मिलटरी नरसिंग सर्विस का कमीशन भरा था और पहली सफलता हासिल करके अपने माता पिता और सुसराल का नाम रोशन कर दिया और सेना में  लेफटिनेंट बन गयी ! जो अब सेना के कमांड अस्पताल पुणा में अपनी सेवाये देगी ! उसने बताया कि मेरे पिता रविन्द्र कुमार धीमान जो कि शिक्षा विभाग भाग में अध्यापक के पद से सेवानिवृत हुए है माता कमलेश कुमारी धीमान गृहिणी है ! मेरी अढाई बर्ष की  बेटी आरूनया धीमान  जिसे मैं नाना नानी के पास छोड़ कर आई हूं !  मेरे सुसराल विकास खंड फतेहपुर के गांव दियाल है ! मेरे पति लखविनदर सिंह हिमाचल प्रदेश पुलिस में  सेवायें दे रहे है और मेरे ससुर वाल सिहं सेना और पुलिस में  सेवायें देने के वाद रिटायर हो चुके है ! विशाली धीमान ने  बताया कि इसका श्रेय मैं अपने माता पिता ,अपने गुरूजनो और सास ससुर और अपने पति को देना चाहती हूं ! जिन्होंने  मुझे पढांई के साथ साथ मार्गदर्शन करने में  भी कोई कसर नहीं छोड़ी और सेना में  लेफटिनेंट बना करके सेना में  सेवा करने के लिये भेज दिया ! 

कोई टिप्पणी नहीं