34 साल बाद मिला पेयजल का कनेक्शन,विधायक सहित जताया जलशक्ति विभाग का आभार। - Smachar

Header Ads

Breaking News

34 साल बाद मिला पेयजल का कनेक्शन,विधायक सहित जताया जलशक्ति विभाग का आभार।

34 साल बाद मिला पेयजल का कनेक्शन,विधायक सहित जताया जलशक्ति विभाग का आभार।


शाहपुर : जनक पटियाल /

शाहपुर विधानसभा के तहत पड़ती पंचायत मनेई के गांव गुजरेडा में एक परिवार को 34 साल की जद्दोजहद के बाद आखिर आज पेयजल का कनेक्शन मिल ही गया। बीना देवी ने बताया कि कई सरकारें आई और चली गई लेकिन किसी ने हमें पेयजल की सुविधा नहीं थी। पिछली सरकार की मंत्री के पास कई बार गई कोई सुनवाई नहीं की। लेकिन जब वर्तमान विधायक केवल सिंह पठानिया से मिली तो उन्होंने आश्वासन दिया। और जलशक्ति विभाग ने तुंरन्त प्रभाव से कार्यवाही करते हुए आज मुझे पेयजल का कनेक्शन मिल गया। उंन्होने विधायक केवल सिंह पठानिया व जलशक्ति विभाग की सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियन्ता का आभार जताया है। गौरतलब हो कि बीना देवी अपने परिवार के साथ 34 साल से गुजरेडा में रह रहे हैं। पानी के लिए बारिश के पानी या प्राकृतिक जल स्त्रोत पर निर्भर रहना पड़ता था। अब पेयजल का कनेक्शन पाकर परिवार काफी खुश है।



कोई टिप्पणी नहीं