साली की शादी में आए जीजा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - Smachar

Header Ads

Breaking News

साली की शादी में आए जीजा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पिलखुवा ( हापुड़) : गाजियाबाद के चौधरी मोड़ स्थित बाग भटियारी निवासी मोहन सिंह साली की शादी में शामिल होने के लिए मंगलवार को सुक्लान की मंढैया स्थित ससुराल में आया था। मोहल्ला सुक्लान की मंढैया में साली के शादी में शामिल होने आए मोहन सिंह (जीजा) 35 ने फंदा लगाकर जान दे दी।




बुधवार को साली की शादी होनी थी। ग्रामीणों ने बताया कि मोहन सिंह डीजे पर डांस करने के बाद मकान की दूसरी मंजिल स्थित कमरे में सोने चला गया। देर रात किसी काम से कमरे में गए साले ने मोहन सिंह को फंदे पर लटका देखा तो उसकी चीख निकल गई। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि अभी तक मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं