साली की शादी में आए जीजा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पिलखुवा ( हापुड़) : गाजियाबाद के चौधरी मोड़ स्थित बाग भटियारी निवासी मोहन सिंह साली की शादी में शामिल होने के लिए मंगलवार को सुक्लान की मंढैया स्थित ससुराल में आया था। मोहल्ला सुक्लान की मंढैया में साली के शादी में शामिल होने आए मोहन सिंह (जीजा) 35 ने फंदा लगाकर जान दे दी।
कोई टिप्पणी नहीं