गंगथ में प्लास्टिक हटाओ,पर्यावरण बचाओ, जागरूक अभियान - Smachar

Header Ads

Breaking News

गंगथ में प्लास्टिक हटाओ,पर्यावरण बचाओ, जागरूक अभियान

 गंगथ में प्लास्टिक हटाओ,पर्यावरण बचाओ, जागरूक अभियान 



( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

विधानसभा इंदौरा के अनोह क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पर्यावरण को बचाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया ।देश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लग गया है। हर तरह से नुकसानदेह पॉलिथीन का यूज बिल्कुल न किया जाय। इसमें सबकी भलाई है। पॉलिथीन का बेहतर विकल्प कागज, कपड़े और जूट के बैग व थैले हो सकते हैं। ये पूरी तरह ईको फ्रेंडली हैं। इनके इस्तेमाल से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता है।   ग्राम पंचायत गंगथ में प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत गंगथ के पंचायत प्रधान सुरिंदर भल्ला ने मंगलवार  को विभिन्न पंचायतें रप्पड ,घेटा, भालाख और अट्टहड़ा के पंचायत प्रधानों ,वार्ड सदस्यों ओर ग्रामीणों के लोगो जागरूक करवाया । वही आमजनों को प्लास्टिक का यूज नहीं करने का अनुरोध किया और सभी से कहा कि वे खुद पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें साथ ही दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें और पॉलिथिन से होने वाले हानिकारक दुष्परिणामों से अवगत कराया।

कोई टिप्पणी नहीं