एस डी एम पब्लिक स्कूल भरमाड़ मे आज बार्षिक परितोषिक वितरण समारोह मनाया गया
जवाली बिधानसभा क्षेत्र के तहत एस डी एम पब्लिक स्कूल भरमाड़ मे आज बार्षिक परितोषिक वितरण समारोह मनाया गया !
कार्यक्रम मै पंचायत प्रधान सुशील कुमार नै शिरकत की और विशेष अतिथि के तौर पर युवा कांग्रेस नेता व भरमाड़ बी डी सी सदसय कैलास भारती भी समारोह मै पहुंचे ! इस मौके सकूल के छोटे बचचो द्बारा सैनिक की वरदी मै , संदेशे आते हे हमे बुलातें है के घर घर कव आयोगे , के गाने को सुनकर पंडाल मै बैठे लो झूम उठे ! इस गाने को सुनते हुये सेवानिवृत मुखयाधयापक देस राज ने वचचो को 1100 रूपये दिये ! सकूल के मुखयाधयापक लखमीर सिंह नै सकूल की वार्षिक रिपोट को अभिभावको ओर मुखयतिथि के साथ सांझा किया ! इस मौके पर मुखयतिथि प्रधान सुशील कुमार नै अपने समबोधन मै कहा कि बचचो को पढा़ई को मन लगाकर पढ़ चाहिये !जिस तरह आज कल के बचचे दिन रात मोबाईल मै वयसत रहते है ! अगर इसी तरह पढा़ई कि जाये तो बचचे अपने क्षेत्र और परिजनो का नाम रोशन कर सकते है ! कयोंकि आज के युग मै पढा़ई की कीमत हीरे की तरह है ! पंचायत प्रधान सुशील कुमार द्बारा 5100 रुपये दिये गये ! इसी के साथ वी डी सी सदसय कैलास भारती ने कहा कि मै भी इसी सकूल का विधारथी हूं ! यह सकूल बर्ष 2000 मै खुला था अव इस सकूल मै सैंकडो़ की तादाद मै बचचे है ! वहुत से वचचे इसी सकूल से निकलकर बिभिनन सरकारी बिभागों मै सेवायें दे रहे है ! कैलास भारती नै सकूल के शौचालय के निर्माण के लिये दो लाख रूपये देने की भी घोषणा कि है इसके साथ भारती नै 2100 रूपये , समाजसेवक जोगिनदर सिंह राणा 2100 रूपये , सेवानिवृत कैपटन राम कृषण 2100 रूपये सकूल के लिये दिये ! इस मौके पर सकूल के संसथापक रशपाल सिंह सहित सैकड़ो की तादाद बचचों के अभिभावक भी मौजूद रहे ! भरमाड़ से राजेश कतनौरिया कि रिपोट !
कोई टिप्पणी नहीं