चंबा खाई में गिरने से हुई युवती की मौत
चंबा खाई में गिरने से हुई युवती की मौत
वर्षा देवी पुत्री श्री सुभाष कुमार निवासी गांव भदरा डाकघर बडग्रां तहसील भरमौर जिला चम्बा हि0 प्र0 व उम्र 16 वर्ष जो कि सिनियर सैकैन्डरी स्कूल मांधा में पढ़ती थी अपने गांव के अन्य बच्चों के साथ घर से स्कूल आ रही थी तो जब समय करीब 9.30 बजे प्रातः यह बन्नी गांव से पीछे संजु नाला के पास पहुंची तो अचानक रास्ता में ठोकर लगने के कारण वह ढांक से नीचे करीब 200/300 मीटर नीचे गिर गई और उसकी मौका पर मौत हो गई
कोई टिप्पणी नहीं