सुबह 10 बजे शिमला नगर निगम चुनाव की मतगणना होगी शुरू - Smachar

Header Ads

Breaking News

सुबह 10 बजे शिमला नगर निगम चुनाव की मतगणना होगी शुरू

सुबह 10 बजे शिमला नगर निगम चुनाव की मतगणना होगी शुरू,58.97 फीसदी मतदान रहा,मतगणना के लिए छोटा शिमला स्कूल को केंद्र बनाया


दोनों पार्टियां भाजपा-कांग्रेस अपनी अनपी जीत का दावा कर रही हैं, परन्तु यह तो मतगणना के बाद ही तय होगा कि ताज किसके सिर सजेगा।

शहर के 34 वार्डों में कुल 153 मतगणना केंद्र बनाए थे. इस तरह 153 ईवीएम में वोटों की काउंटिंग होनी है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि दोपहर परिणाम आ जाएंगे और साफ हो जाएगा कि नगर निगम शिमला पर किस पार्टी का कब्जा होगा. फिलहाल एक ओर जहां कांग्रेस हिमाचल में सत्तासीन नई सरकार के कार्यों के दम पर नगर निगम शिमला में आने का दावा कर रही है तो भाजपा अपने पूर्व नगर निगम शिमला के कार्यों के दम पर सत्ता में फिर से आने की उम्मीद कर रही है।

परन्तु बिना सरकार के भाजपा फिर से नगर निगम पर कब्जा कर पाती है क्या ? तो वहीं इन चुनावों में माकपा, निर्दलीय और आम आदमी पार्टी किस तरह से प्रदर्शन करती है।

कोई टिप्पणी नहीं