छरोर टावर लाइन में आवश्यक कार्य हेतु दिनांक 27.05.2023 – 28.05.2023 को सवेरे 9:00 से शाम 06:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल जरी ने जानकारी दी है कि 132 केo वीo बरशैणी – छरोर टावर लाइन में आवश्यक कार्य हेतु दिनांक 27.05.2023 – 28.05.2023 को सवेरे 9:00 से शाम
06:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिस वजह से इसके अंतर्गत आने वाले गाँव शांगना, रासकट, लपास, बलारगा, उचधार तथा आस पास के क्षेत्रों मे विद्युत आपूर्ति इस दौरान पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
विभाग समस्त जनता से सहयोग की अपील करता है।
कोई टिप्पणी नहीं