फतेहपुर के परौल में 40 बर्षीय व्यक्ति की गनोह मे सड़क दुर्घटना कारण हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर के परौल में 40 बर्षीय व्यक्ति की गनोह मे सड़क दुर्घटना कारण हुई मौत

परौल के 40 बर्षीय व्यक्ति की गनोह मे सड़क दुर्घटना कारण हुई मौत ,विधायक ने जताया दुःख 


फतेहपुर: वलजीत ठाकुर/ तहसील फतेहपुर की पँचायत झुम्ब खास के गाँब परौल के करीब 40 बर्षीय ब्यक्ति की गनोह के समीप सड़क दुर्घटना कारण मौत हो गई ।

जिस पर फतेहपुर बिधायक भबानी सिंह पठानिया ने दुःख जताते हुए पीड़ित परिवार के साथ संबेदनाये प्रकट की है  ।

पँचायत प्रधान मिस्टर गुरनेश ने गुरुबार को बताया परौल का करीब 40 बर्षीय ब्यक्ति अजय कुमार स्पुत्र शाम लाल खुंडिया सबंन्धित अपने किसी रिश्तेदार की मृत्यु पर दुख प्रकट करने गया था कि बापिस आते बक्त गनोह के समीप किसी बाहन की चपेट में आ गया जिसे तुरन्त पठानकोट के निजी अस्पताल ले जाया गया । जहां पर उसकी मौत हो गई ।

वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।

सनद रहे मृतक की दो छोटी बच्चियां हैं ।

वहीं मृतक ट्रैक्टर चलाकर परिबार का पालन पोषण करता था ।

पँचायत प्रधान ब अन्य लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिबार की आर्थिक मदद करने को गुहार लगाई है ।

कोई टिप्पणी नहीं