प्रधान संघ विकासखंड मैहला के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उपायुक्त से मुलाकात कर खंड स्तर पर पंचायत के विकास कार्यों की निर्माण सामग्री रेत
चंबा : जितेन्द्र खन्ना / प्रधान संघ विकासखंड मैहला के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उपायुक्त से मुलाकात कर खंड स्तर पर पंचायत के विकास कार्यों की निर्माण सामग्री रेत, बजरी व पत्थर की निविदाएं आमंत्रित करने के फैसले को निरस्त करने की मांग उठाई। उन्होंने इस आशय की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई प्रधान संघ के प्रधान देवराज ने
की।
उन्होंने कहा कि इस बार मैहला विकासखंड की विभिन्न पंचायतों में विकास कार्य हेतु निर्माण सामग्री की निविदाएं खंड स्तर पर आयोजित की गई है, जबकि इससे पहले यह कार्य पंचायत खुद पूरी करती थी। उन्होंने कहा कि विकासखंड के अधीन आने वाली पंचायतों की भौगोलिक परिस्थितियां काफी कठिन है। जहां वर्ष में सात से आठ-माह विकास कार्य हो पाते हैं। ऐसे में खंड स्तर पर निविदाएं आमंत्रित किए जाने से ठेकेदार के समय पर निर्माण सामग्री न पहुंचाने का सीधा असर विकास कार्यों पर पड़ेगा। इसलिए मैहला विकास खंड की तमाम पंचायतों के प्रधान खंड स्तर पर निविदाएं आमंत्रित करने का विरोध करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं